गूगल में जॉब कैसे पाए? इन पदों में है नौकरी का अच्छा मौका

5/5 - (1 vote)

Last Updated on 3 May 2024 by Abhishek Gupta

अगर आपकी गूगल में जॉब लग जाए, तो आपको कितनी खुशी होगी। जी हां आप भी अगर चाहते हैं कि, आपकी Google में जॉब लगे, तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं। आज हम आपको Google Me Job Kaise Paye के बारे में बताएँगे।

वैसे तो जॉब करना हर आदमी पसंद करता है और मजबूरी भी होती है कि, लोगों को जॉब करनी होती है। हालांकि जॉब में कुछ कर्मचारियों को अच्छी सैलरी मिलती है, तो कुछ कर्मचारियों को सालों साल तक अच्छी सैलरी नहीं मिल पाती है।

लेकिन हर जगह ऐसा नहीं है। क्योंकि अब देश प्रगति कर रहा है और नई नई कंपनियां अब ओपन हो रही है। लोग अब Google में भी जॉब करना पसंद करते हैं।

लेकिन लोगों को पता नहीं होता है कि, Googleमें किस प्रकार से हम जॉब कर सकते हैं और इसके लिए क्या process है।

ऐसे में यहां पर हमारे द्वारा कोशिश की गई है कि, आपको Google में जॉब प्राप्त करने के लिए कंपलीट प्रोसेस बताई जाए, जिससे कि आप अगर आपके पास skill है, तब गूगल पर आप जॉब कर सके और अच्छी सैलरी आप प्राप्त कर सकें।

इसलिए शुरू करने से पहले हम आपसे कहना चाहेंगे कि, इस आर्टिकल को आप लास्ट तक पढ़िएगा।

ये पढ़ें-

> कनाडा में नौकरी करनी है

> DRDO में जॉब कैसे मिलती है

Page Contents show

गूगल में नौकरी कैसे मिलती है 2024?

गूगल में जॉब कैसे पाए

देखिए आपके मन में भी अगर यह सवाल था कि, Google में जॉब कैसे प्राप्त करें, या फिर इसके लिए क्या प्रोसेस है, तब आपको अब परेशान होने की आवश्यकता नहीं है।

हम यहां पर स्टेप बाय स्टेप आप बताएंगे कि, किस प्रकार से आप जॉब वहां पर कर सकते हैं। हमारी कोशिश यहां पर यह भी रहेगी कि, आपको आसान से आसान शब्दों में पूरी प्रोसेस बताई जाए, जिससे कि आपके मन में किसी भी प्रकार की संकोच ना रहे। चलिए अब शुरू करते हैं।

गूगल में नौकरी करना लोगों को क्यों पसंद होता है?

यह आपके मन में भी जरूर सवाल आ रहा होगा कि, आखिर लोग गूगल में job करना क्यों पसंद करते हैं। इसके पीछे मुख्य कारण पैसों का है।

जी हां, आप Google में जॉब करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं। इसके अलावा वहां पर और भी ढेर सारी सुविधाएं आपको मिल जाती है।

इसके अतिरिक्त गूगल में जॉब करने वाले कर्मचारियों का बर्ताव भी कर्मचारियों के साथ अच्छा रहता है। इसके अलावा गूगल की कंपनी अपनी कर्मचारियों को compensation पैकेज के साथ-साथ bonus और financial rewards भी प्रोवाइड करता है।

यही वजह है कि, लोगों का रुझान गूगल पर जॉब करने पर ज्यादा रहता है।

गूगल में जाने के लिए क्या करना पड़ता है? ऐसे होता है गूगल में कैंडीडेट्स का सिलेक्शन

Google में जॉब करने के लिए गूगल प्लेसमेंट प्रोसेस कंडक्ट करवाता है, जिसमें टेस्ट होते हैं, साथ ही इंटरव्यू भी इस दौरान लिए जाते हैं।

इसी प्रोसेस के दौरान गूगल अपने लिए बेस्ट कैंडिडेट सिलेक्ट करता है।

गूगल पर आसान नहीं है जॉब पाना

Google पर जॉब पाना बिल्कुल भी आसान नहीं है। एक आंकड़े के अनुसार हर साल लाखों लोग Google में जॉब के लिए अप्लाई करते हैं और उनमें से कुछ ही हजार लोगों का सिलेक्शन इसके लिए हो पाता है।

इससे हम यह कह सकते हैं कि, स्पेशल प्रकार के कैंडिडेट का ही यहां पर चयन होता है।

ये भी पढ़ें-

> मॉल में नौकरी चाहिए

> Australia Me Job Kaise Paye

गूगल में अप्लाई करने के लिए क्राइटेरिया? गूगल कंपनी जॉब क्वालिफिकेशन

आपको गूगल में अप्लाई करने के लिए कुछ क्राइटेरिया को कंप्लीट करना होगा, या कहें कि गूगल की तरफ से जो भी रिक्वायरमेंट होती है। वह आपको पूरी करनी होंगी। चलिए जानते हैं कि, क्या क्या रिक्वायरमेंट आपको इसके लिए रहेगी।


1. इंग्लिश भाषा का हो ज्ञान

जैसा कि गूगल एक world wide कंपनी है। ऐसे में ज्यादा इंग्लिश लैंग्वेज का ही वहां पर इस्तेमाल किया जाता है।

ऐसे में अगर आप Google में जॉब के लिए अप्लाई करने जा रहे हैं, या आप करने की इच्छुक है, तब आपको इंग्लिश भाषा का भी ज्ञान होना जरूरी है।

आप अगर इंग्लिश में अच्छे से communication कर पाते हैं, तो यह आपके लिए Plus point रहेगा।

2. BTech या MCA की डिग्री हो

गूगल में अगर आप काम करना चाहते हैं, इसके लिए जरूरी है कि, आपके पास या तो बीटेक की डिग्री हो, या फिर आपने एमसीए की डिग्री ली हो।

अगर आपने इन दोनों में से किसी एक course की डिग्री ली है, तब आप इसके लिए एलिजिबल है।

3. 65 परसेंट से ऊपर हो मार्क्स

आपको अपने पूरे acadmic career में 65% से ऊपर marks प्राप्त किए हैं, तब भी आप इसके लिए एलिजिबल है।

आपके हाई स्कूल, इंटरमीडिएट में तो 65% से ऊपर अंक हों ही, साथ ही अगर आपने बीटेक या एमसीए में से कोई एक कोर्स किया है, तब भी आपको इन कोर्स में 65 परसेंट से अधिक मार्क्स प्राप्त करने होंगे।

4. गणित में भी हो हुनर

हमने आपको पहले इस बारे में जानकारी दी कि, आपको इंग्लिश भाषा का knowledge होना चाहिए, साथ ही आपको maths भी आना जरूरी है।

आपको reasoning जैसे टॉपिक में माहिर होना अवश्य होगा।

5. Verbal और कम्युनिकेशन स्किल अच्छी हो

Google में जॉब पाने के लिए यह भी जरूरी है कि, आपके पास कम्युनिकेशन स्किल अच्छी होनी चाहिए तथा वर्बल skill भी आपकी अच्छी हो, तो आप इसके लिए एलिजिबल होंगे।

6. प्रोग्रामिंग स्किल्स में हो माहिर

आपको programming languages जैसे C, C++, Java जैसी लैंग्वेजेस का भी ज्ञान होना अति आवश्यक है। क्योंकि यहां पर प्रोग्रामिंग स्किल्स या लैंग्वेज का ही इस्तेमाल किया जाता है।

7. सॉफ्टवेयर सहित हार्डवेयर का ज्ञान हो

आपको सॉफ्टवेयर का ज्ञान होना भी आवश्यक रहेगा, साथ ही सॉफ्टवेयर में ज्ञान होने के साथ-साथ हार्डवेयर में भी आपको सभी प्रकार की चीजें मालूम होनी जरूरी होगी।

8. इन चीजों में भी हो महारत हासिल

Googleमें जॉब प्राप्त करने के लिए आपको e-commerce, numerical analysis,web research, fraud डिटेक्शन इत्यादि के बारे में भी ज्ञान होना आवश्यक है।

Google में यह है अलग-अलग प्रकार की जॉब categories? गूगल सबसे अच्छी जॉब कौन सी है?

गूगल में अलग-अलग प्रकार की कैटेगरी में जॉब अवेलेबल होती है। हम बारी-बारी से डिस्कस करेंगे कि, तरह-तरह की ऐसी कौन सी कैटेगरी होती है।

1. इंजीनियरिंग

गूगल के पास technical team में इंजीनियर होते हैं, जो कि अलग-अलग कैटेगरी में बांटे जाते हैं। इस कैटेगरी में सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग, स्टैटिक timing analysis engineering, application development और product मैनेजमेंट इत्यादि शामिल है।

आप किसी भी कैटेगरी के सॉफ्टवेयर इंजीनियर हो, आपको अच्छी सैलरी वहां पर देखने को मिलेगी।

2.Buisness

गूगल में टेक्निकल रोल्स के अलावा non-technical रोल्स में भी कुछ कर्मचारी रखे जाते हैं। बिजनेस भी non-technical की लिस्ट में आता है और बिजनेस में भी अलग-अलग कैटेगरी के देखने को मिलती है।

इसमें बिजनेस ऑपरेशंस मैनेजमेंट, सेल्स स्ट्रेटजी, quantitative बिजनेस एनालिसिस जैसी कैटेगरी आती है।

3. Design

इसमें तीसरी category कैटेगरी design की देखने को मिलती है। और डिजाइन के category में यूजर इंटरफेस, यूजर एक्सपीरियंस डिजाइनर, UX writer, विजुअल डिजाइनर और ux researcher आदि हैं।

Google में इस प्रकार से करें जॉब के लिए apply?

Google में आपको जॉब करने के लिए 3 तरीके से अप्लाई करने को मिलता है, जिसमें आप online websites से भी अप्लाई कर सकते हैं।

Campus placement के जरिए आप जॉब के लिए अप्लाई करने में सफल रहते हैं। इसके अलावा जो तीसरा तरीका है, वह है, Aisa pasific टेस्ट के जरिए।

चलिए अब हम बारी बारी से जानिए कि, आप किस प्रकार से अलग-अलग तरीकों से Googleगल में जॉब प्राप्त करने के लिए आवेदन कर सकते हैं।

1. ऑनलाइन वेबसाइट से गूगल में नौकरी के लोए अप्लाई करें

Apni preferred location ke sath Google mein job Karen find

ऑनलाइन वेबसाइट से आप बहुत ही आसानी से Google में जॉब पाने के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आपको गूगल की ऑफिशियल वेबसाइट https://careers.google.com/ पर विजिट करना होगा।

जब आप इस वेबसाइट पर जाते हैं, तो आपको वहां पर अलग-अलग प्रकार की posts देखने को मिलते हैं, साथ ही अलग-अलग जगहों पर भी आपको वहां पर जॉब की requirement देखने को मिल जाती है।

Jo bhi job pasand a rahi hai uske liye Karen ab apply

ऐसे में जो भी जॉब आपको लग रहा है कि, आप वह जॉब कर लेंगे, या फिर किसी भी प्रकार की skill आपके पास है, उस skill से संबंधित अगर वहां पर आपको जॉब दिख रही है, तो आप उसके लिए अप्लाई कर सकते हैं।

इसके लिए सबसे पहले आपको अपने पद का चुनाव करना होता है। यह करने के बाद आपको resume भी आपको भेजना होता है।

यहां पर आपको खास बात यह ध्यान में रखनी होगी कि, आपको attractive resume भेजना होगा, तब जाकर आप के चांसेस बनते हैं कि आपको गूगल assign करें।

ऐसा इसीलिए क्योंकि लाखों लोग इसके जरिए आवेदन कर रहे होंगे, तो आपको अच्छे से अच्छा रिज्यूमे प्रस्तुत करना होगा।

ऐसे में अगर आपका रिज्यूमे गूगल की कंपनी को पसंद आता है, तब वह आपको इंटरव्यू के लिए बुलाएंगे। आपको आगे की प्रोसेस के लिए गूगल द्वारा बता दिया जाएगा।

2. कॉलेज प्लेसमेंट के जरिए इस तरह करें आवेदन

College placement के लिए गूगल द्वारा कुछ प्रसिद्ध कॉलेज या फिर कुछ फेमस यूनिवर्सिटी को सिलेक्ट किया जाता है।

इसमें IIT, NIT, DTU आदि शामिल हो सकते हैं। ऐसे में आप भी अगर जिस कॉलेज से पढ़ाई कर रहे हैं, आपका कॉलेज भी अगर सिलेक्ट कर दिया जाता है, तब आपको वहां पर आगे की प्रोसेस बता दी जाती है।

3. APAC या Aisa pasific टेस्ट के जरिए गूगल में नौकरी करें

यह एक परीक्षा होती है, जिसे गूगल द्वारा ऑनलाइन कनेक्ट किया जाता है। इसे young talent को खोजने के लिए बनाया गया है। जैसे कंप्यूटर साइंस से related area में इत्यादि।

इसे coding contest कहा जाता है, जो गूगल द्वारा हर साल कंडक्ट किया जाता है। जो इसमें आवेदन करने के लिए इच्छुक रहते हैं,वह एग्जाम के लिए रजिस्टर कर सकते हैं।

एग्जाम में जो भी टॉप करता है या फिर टॉप contestant होते हैं, उन्हें गूगल द्वारा टेक्निकल job के लिए इंटरव्यू के लिए बुलावा भेज दिया जाता है।

गूगल में कैंडिडेट्स का सिलेक्शन किस तरह से होता है? मुझे गूगल में नौकरी चाहिए

जब आप गूगल के लिए आवेदन करते हैं। ऐसे में अगर गूगल को लगता है कि, आप उनके लिए बेहतर कैंडिडेट है, जो कंपनी की भविष्य को आगे बढ़ा सकते हैं।

ऐसे में आपको इंटरव्यू के लिए कॉल आता है। गूगल में इंटरव्यू टेलीफोन के द्वारा भी आयोजित किया जाता है या फिर hangout के जरिए भी इंटरव्यू यहां पर किया जाता है।

यह तब होता है, जब किसी रिक्रूटर को आपकी skill पसंद आती है, या फिर उसे लगता है कि, वह गूगल के साथ काम कर सकता है।

जब आपका इंटरव्यू किया जाता है, तब इंटरव्यू में आपको आपकी skill से संबंधित क्वेश्चन पूछे जाते हैं, या फिर जिस भी role के लिए आप गूगल को ज्वाइन कर रहे हैं, उससे related questions आपसे उस दौरान पूछे जाते हैं।

इसके अलावा ढेर सारे लॉजिकल क्वेश्चंस और कोडिंग के क्वेश्चन भी आपसे वहां पर पूछे जा सकते हैं।

जब भी किसी क्वेश्चन का आंसर देते हैं, तो आपको के आंसर को गूगल के रिक्रूटर द्वारा आकलन किया जाता है, जिससे कि वह आपके अंदर की प्रतिभा का निखार देख सके।

Google में नौकरी पाने का आगे का प्रोसेस

इसके बाद जब टेलिफोनिक इंटरव्यू में आप पास हो जाते हैं, तो आपको offline इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है। यह इंटरव्यू आपका गूगल के ऑफिस में होता है।

इस इंटरव्यू में जनरल नॉलेज के कुछ क्वेश्चन पूछे जाते हैं। इसके अलावा leadership क्वालिटी का भी अंदाजा उनके द्वारा लगाया जाता है।

Job रोल से संबंधित भी उनसे क्वेश्चन पूछे जाते हैं, जिससे कि उनको कंफर्म हो जाए, की आप जॉब को लेकर सीरियस है और जिस भी प्रकार की आपकी जॉब के लिए आवेदन किया है, उस प्रकार की जॉब करने के लिए आप तैयार हैं।

इसके अलावा तरह-तरह की situations भी आपको इंटरव्यू के दौरान दी जाती है और कैंडिडेट्स को इन सिचुएशन में किस तरीके से वे रिएक्ट करेंगे, यह देखा जाता है, साथ ही सिचुएशन के आधार पर ही उनको क्वेश्चंस का आंसर देना होता है।

इंटरव्यू के बाद क्या होता है?

जब आप Google के ऑफिस में हुए इंटरव्यू में पास हो जाते हैं। इसके बाद आपको कुछ दिन की ट्रेनिंग दी जाती है। ट्रेनिंग कंप्लीट करने के बाद आपको joining letter भी दे दिया जाता है। इस प्रकार से आप गूगल में job प्राप्त करते हैं।

गूगल के कर्मचारियों को यह मिलती है सुविधा

जैसा कि हमने आपसे कहा, गूगल के कर्मचारियों को अच्छी सैलरी मिलती है, साथ ही और भी ढेर सारी सुविधाएं वहां पर उनको मिलती है। वहां पर आपको फ्री में खाना प्राप्त हो जाता है।

खुद को relax करने के लिए आपको स्विमिंग पूल, रिलैक्स हाउस, जिम, मेडिकल हेल्प इत्यादि की सुविधा भी मिलती है।

इसके अलावा गूगल में वर्क फ्रॉम होम की सुविधा भी है यानी गूगल पर कर्मचारी घर बैठे भी गूगल पर काम कर सकते हैं।

इसके अलावा गूगल की ये भी एक पॉलिसी है कि, अगर कभी उसके कर्मचारी की death हो जाती है, तो कर्मचारी के परिवार को उसकी सैलरी का आधा हिस्सा दिया जाता है।

अगर कर्मचारी के छोटे बच्चे हैं, तो बच्चों को 19 साल तक हर महीने $1000 दिए जाते हैं। गूगल में job करने का एक और फायदा यह होता है कि, आपको वहां पर किसी भी प्रकार का pressure नहीं खेलने को मिलता है।

Also Read-

> ब्लॉक में सरकारी नौकरी 2024

> 12वीं पास के लिए एयरपोर्ट में नौकरी

> अनपढ़ के लिए नौकरी

> Private Company में Job कैसे पाए

FAQ: गूगल में जॉब कैसे पाए से ज्यादातर पूछे जाने वाले सवाल

गूगल में job करने वालों की सैलरी कितनी होती है?

एक रिपोर्ट के अनुसार गूगल में जो भी कर्मचारी काम करता है, उसकी सालाना सैलरी लगभग 1करोड़ रुपए होती है, जो कि बहुत ही ज्यादा है।

क्या हम Google में जॉब प्राप्त कर सकते है?

जी हां अगर आपने MCA या BCA कोर्स किया है और आपके पास हुनर है, तब आप जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

गूगल में जॉब पाना आसान है क्या?

वैसे तो job पाना हर एक फील्ड में मुश्किल हो गया है। लेकिन अगर आप तैयारी अच्छी करते हैं और खुद पर आप विश्वास रखते हैं, तब आप गूगल में जो प्राप्त कर सकते है।

सलाह

यहां पर हमने आपको बताया कि, आप किस प्रकार से Google में जॉब कर सकते हैं और Googleमें जॉब करने के लिए क्या-क्या रिक्वायरमेंट आपके पास होनी चाहिए। ऐसे में हमें लगता है कि इस आर्टिकल में आपके सभी डाउट क्लियर हो चुके होंगे।

आपके मन में अभी भी अगर कोई डाउट है, तो आप comment के माध्यम से हम से पूछ सकते हैं। उम्मीद करते हैं कि, आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, तो इसी प्रकार के टिप्स और ट्रिक्स के लिए हमारे साथ बने रहे।