BDO कैसे बनें? ग्रेजुएशन के बाद यह पेपर देना होगा

5/5 - (1 vote)

Last Updated on 3 May 2024 by Abhishek Gupta

क्या आप BDO कैसे बनें, पता करना चाह रहे हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह पर है। आज आपको BDO Kaise Bane, के बारे में यहां पर जानकारी दी जाएगी।

BDO ऑफिसर के बारे में आप में से बहुत लोगों ने सुना भी होगा और बहुत लोग चाहते हैं कि, वह बीडीओ ऑफिसर बने। लेकिन इसके लिए उन्हें यह नहीं पता होता है कि, क्या पढ़ाई करनी होती है और किस प्रकार से वह बीडीओ अफसर बन सकते हैं। ऐसे में आज इस आर्टिकल में आपको इस टॉपिक के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी।

इसलिए शुरू करने से पहले हम आपसे कहना चाहेंगे कि, इस आर्टिकल को आप लास्ट तक पढ़िएगा। 

ये पढ़ें –

> वीएफएक्स कलाकार बनने के लिए क्या करना पड़ता है

> ग्राम विकास अधिकारी (VDO) कैसे बने

Page Contents show

ब्‍लॉक विकास अधिकारी (BDO) कैसे बनें?

BDO कैसे बनें

दोस्तों पिछले कुछ आर्टिकल्स में बीडीओ अफसर कैसे बने के बारे में ही कमेंट आ रहे थे। इसलिए इस आर्टिकल में हम कोशिश करेंगे कि, आपको इस टॉपिक के बारे में कंप्लीट जानकारी दी जाए, जिससे कि आपके मन में किसी प्रकार के डाउट पर रहे। चलिए अब शुरू करते हैं।

बीडीओ ऑफिसर किसे कहा जाता है?  

BDO Kaise Bane से पहले हम जानेंगे कि, बीडीओ ऑफिसर कौन होता है, जो भी किसी specific block का इंचार्ज होता है, उसे बीडीओ ऑफिसर कहा जाता है। इसकी फुल फॉर्म की बात करें, तो यह होती है Block Development Officer और यह government civil officers होते हैं। 

इनकी ड्यूटी यही रहती है कि, इन्हें अपने स्पेसिफिक ब्लॉक के डेवलपमेंट को ensure करना होता है और किसी भी प्रोजेक्ट के डेवलपमेंट और उसके fulfilment किसी ब्लॉक में के लिए एक बीडीओ ही रिस्पांसिबल रहता है। 

कोई भी सरकारी स्कीम आने पर उस स्कीम को लागू करने के लिए भी ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर ही जिम्मेदार रहता है। बीडीओ के अंतर्गत जो भी काम होते हैं, वह सभी public betterment के लिए ही होते हैं।

ब्लॉक विकास अधिकारी क्या काम करते हैं? बीडीओ अधिकारी के कार्य?

चलिए जानते हैं कि, ब्लॉक डेवलपमेंट अधिकारी की क्या ड्यूटी रहती है, यानि उनका क्या-क्या काम करना रहता है। उनका सबसे पहले तो यही काम होता है कि, जो की गवर्नमेंट स्कीम आ रही है, उस स्कीम को ब्लॉक के हर एक नागरिक तक पहुंचाया जाए।

जो भी वहां पर डेवलपमेंट प्रोजेक्ट होते है, उनको सुपरवाइज करने की जिम्मेदारी भी एक ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर की होती है। जो भी विकास कार्य हो रहे हैं, वह ठीक ढंग से हो रहे हैं, या नहीं हो रहे हैं, यह भी वह ध्यान रखता है। 

ब्लॉक में अगर किसी भी प्रकार का विकास कार्य होता है, तो उसकी परमिशन भी ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर से ही ली जाती है। इसके अलावा जो भी पंचायत समिति से फंड आता है, वह पंचायत समिति में बांटने का भी एक ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर का काम रहता है।

ये भी पढ़ें –

> कैसे प्रोफेशनल फोटोग्राफर बनें

> क्रिकेट अंपायर कैसे बने 

बीडीओ बनने के लिए एज लिमिट क्या है?

चलिए अब जानते हैं कि, वीडियो के लिए एज लिमिट क्या रखी गई है। देखिए इसके लिए अलग-अलग कैटिगरीज के लिए अलग-अलग प्रकार की एज लिमिट सेट की गई है, तो हम अलग-अलग कैटिगरीज के बारे में आपको यहां पर जानकारी देंगे।

1. जनरल कैटेगरी: जनरल कैटेगरी के लिए मैक्सिमम एज 32 साल की गई है, वही minium age इसके लिए 21 साल तय की गई है।

2. OBC कैटेगरी: ओबीसी कैटेगरी के लिए 21 साल न्यूनतम आयु, तो 35 साल उनके लिए maximum age limit तय की गई है।

3. एससी/एसटी कैटेगरी: एससी एसटी कैटिगरीज के लिए भी यहां पर रिलैक्सेशन मिल जाता है, उन्हें 5 साल का रिलैक्सेशन इस दौरान मिलता है। इसका मतलब यह है कि, उनके लिए भी 36 साल तक की एज लिमिट तय की गई है। 

4. पीडब्ल्यूडी कैटेगरी: अगर आप पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के अंतर्गत आते हैं, तो उनके लिए बीडीओ के एग्जाम के लिए अप्लाई करने के लिए मैक्सिमम 42 साल उम्र सीमा रखी गई है।

बीडीओ बनने के लिए क्या है एलिजिबिलिटी?बी.डी.ओ के लिए योग्यता 

चलिए जानते हैं कि, बीडीओ अगर आप बनना चाहते हैं, तो इसके लिए क्या एलिजिबिलिटी आपके पास रहेगी।

  • आवेदक भारतीय नागरिक हो, या नेपाल, या भूटान का नागरिक हो। 
  • आवेदक ने 12वीं पास कर ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की हो।

बीडीओ के लिए क्या पढ़ाई करनी पड़ती है? 

हमने आपको बताया कि, बीडीओ के लिए योग्यता ग्रेजुएशन पास रखी गई है। ऐसे में आप किसी भी सब्जेक्ट से ग्रेजुएशन की डिग्री कंप्लीट कर सकते हैं। 

यहां पर इसके लिए कुछ कोई भी limit नहीं रखी गई है कि, आपको किसी पार्टिकुलर सब्जेक्ट से ही ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल करनी है। अगर आप किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन डिग्री प्राप्त करते हैं, तो फिर आप इसके लिए एलिजिबल हो जाते हैं।

बीडीओ के एग्जाम के लिए कैसे अप्लाई करें?बी.डी.ओ आवेदन 

BDO के एग्जाम के लिए अगर आप अप्लाई करना चाहते हैं, तो उसके लिए आपको State Public Service Commission की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा।

वहां पर अगर कोई पोस्ट आई है, तो उसके लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया क्या है, यह अगर आप फुलफिल करते हैं, तो फिर आपको उस वेबसाइट पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भरने को मिलेगा।

आपको entrance एग्जाम के लिए खुद को रजिस्टर वहां पर करना होगा, जहां पर आपको अपने कुछ डाक्यूमेंट्स ऐड करने होंगे, जैसे फोटोग्राफ डिजिटल सिग्नेचर, मार्कशीट इत्यादि।

फिर आपको उसके बाद एग्जामिनेशन फीस जमा करनी होती है और फिर इस प्रकार से आप एप्लीकेशन को submit कर सकते हैं। इसके कुछ दिनों बाद जब एग्जाम की डेट आती है, तो तब आप अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

BDO ऑफिसर कैसे बनें? BDO kaise bane

चलिए अब हम आपको बताएंगे कि, किस प्रकार से आप बीडीओ अफसर बन सकते हैं। हम आपको स्टेप बाय स्टेप इसके लिए बताएंगे।

1. 12वीं पास कर ग्रेजुएशन करें प्राप्त 

सबसे पहले आपको किसी भी सब्जेक्ट से 12वीं क्लास पास करनी है और फिर आप को ग्रेजुएशन की डिग्री भी हासिल करनी है। ग्रेजुएशन डिग्री हासिल कर ही आप बीडीओ अफसर के एलिजिबल हो जाते हैं। 

2. State PCS एग्जाम के लिए करें अप्लाई 

स्टेट पीसीएस एक्जाम जो सबसे toughest एग्जाम माना जाता है, उसके लिए आपको ग्रेजुएशन के बाद अप्लाई करना है। आपको इसके लिए offical website पर जाना होता है। 

3. प्री एग्जाम आपको देना होगा 

अब आपको सिविल सर्विसेज एग्जाम के पहले स्टेज यानी prelims exam में बैठना होता है और यहां प्रकार के ऑब्जेक्टिव टाइप पेपर्स में आपसे क्वेश्चन पूछे जाते हैं।

इसमें पहला general studies और दूसरा civil services aptitude test और जब आप यह स्टेज पास कर देते हैं, तो फिर आप दूसरे लेवल की ओर बढ़ जाते हैं।

4. अब होता है mains एग्जाम 

अब जब कोई pre exam पास कर देता है, तो सेकंड स्टेज में mains एग्जाम को पास करना होता है। वहां पर आपके 7 पेपर होते हैं, जहां पर आपको essay writing, general studies और optional subject से क्वेश्चन पूछे जाते हैं।

ऑप्शनल सब्जेक्ट की बात करें, तो वहां पर आपको खुद से सब्जेक्ट choose करने होते हैं और यह स्टेज पास करने के बाद फिर आप दूसरे स्टेज की ओर बढ़ जाते हैं।

5. होता है अब इंटरव्यू 

जब आप mains एग्जाम पास कर लेते हैं, तो फिर पर्सनल इंटरव्यू जो की पीसीएस द्वारा कंडक्ट किया जाएगा, उसके लिए आपको बुला लिया जाता है, जहां पर आपको आपकी पर्सनालिटी, कम्युनिकेशन स्किल के अतिरिक्त जनरल अवेयरनेस इत्यादि के बारे में आपसे जानकारी ली जाती है।

6. अब होगा फिजिकल और मेडिकल टेस्ट 

अगर कोई आवेदक इंटरव्यू पास कर लेता है, तो उसके बाद नेक्स्ट स्टेज आती है फिजिकल टेस्ट तथा मेडिकल टेस्ट। यह गवर्नमेंट के द्वारा दिए गए गाइडलाइंस के अनुसार ही होता है।

7. अब होती है training और appointment 

अगर कोई आवेदक सिलेक्शन प्रोसेस को कंप्लीट कर लेता है, तो फिर वह किसी इंस्टिट्यूशन में training करते हैं, जहां पर उन्हें स्किल सिखाई जाती है और बीडीओ के रूप में क्या-क्या ड्यूटी रहती है,वह भी उनको बताया जाता है।

यह कंप्लीट होने के बाद उन्हें किसी स्पेसिफिक जिले में ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर के रूप में assign कर लिया जाता है।

बीडीओ ऑफिसर की सैलरी कितनी होती है? बी.डी.ओ अधिकारी salary?

अब हम BDO ऑफिसर कैसे बने, पता करने के बाद जानते हैं की ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर की सैलरी कितनी होती है। ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर की सैलरी की बात करें, तो यह डिपेंड करता है कि, वह किस स्टेट में काम कर रहा है और किसी रीजन में उन्हें अपॉइंटमेंट किया गया है। 

बीडीओ की शुरुआती सैलरी की बात करें तो यह सैलरी लगभग₹10000 से करीब ₹35000 के बीच होती है। इसके अलावा जब आपका experience बढ़ता है, तो salary में भी आप इजाफा पाते हैं। 

ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर बनने के फायदे क्या है? 

 कोई अगर ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर बनता है, तो उसको क्या फायदे देखने को मिलते हैं, चलिए जानते हैं। इसमें सैलरी अच्छी खासी देखने को मिल जाती है, क्योंकि वह एक सरकारी नौकरी है।

फिर जिस प्रकार से आपका अनुभव बढ़ते रहता है तो फिर आपको सैलरी भी उस हिसाब से दी जाती है। उन्हें एक car भी दी जाती है, ऑफीसर कॉलोनी में उनको एक घर भी दिया जाता है, साथ ही मेडिकल फैसेलिटीज के अलावा उन्हें अपने ऑफिस पर असिस्टेंट भी दे दिया जाता है।

Also Read-

> Hero Company Job Contact Number

> कोरिया में नौकरी कैसे मिलेगी

> सीबीआई की नौकरी कैसे मिलती है

> मैं आरबीआई में कर्मचारी कैसे बन सकता हूं

FAQ: BDO कैसे बनें से ज्यादातर पूछे गए सवाल 

बीडीओ बनने के लिए क्वालिफिकेशन क्या है?

BDO के लिए क्वालिफिकेशन की बात करें, तो इसके लिए सिंपली आपको बैचलर की डिग्री हासिल करनी होती है, जो आप किसी भी यूनिवर्सिटी से कर सकते हैं।

बीडीओ की सैलरी क्या होती है?

BDO की सैलरी की बात करें, तो यह ₹9400 से शुरू हो जाती है और फिर एक्सपीरियंस बढ़ने के साथ-साथ यह सैलरी बढ़ाते रहती है, साथ ही रिटायरमेंट के बाद फिर पेंशन भी बीडीओ ऑफिसर को मिलती है।

क्या लड़कियां भी बीडीओ ऑफिसर बन सकती है?

जी हां, लड़कियां भी बीडीओ ऑफिसर आसानी से बन सकती है।

बीडीओ के लिए कौन सी परीक्षा पास करनी होती है?

BDO के लिए आपको स्टेट पीसीएस का एग्जाम पास करना होता है, जो 3 स्टेज में रहता है, पहला prelims exam दूसरा mains exam और तीसरा स्टेज इंटरव्यू।

सलाह

इस आर्टिकल में हमने आपको BDO कैसे बनें, के बारे में जानकारी दी है, जिस जानकारी के बलबूते आपको बीडीओ अवसर किस प्रकार से बनते हैं, इस बारे में जरूर जानकारी मिल गई होगी। 

उम्मीद करते हैं कि, आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, तो इसी प्रकार के टिप्स और ट्रिक के लिए हमारे साथ बने रहे।