CBI में जॉब कैसे पाएं? सीबीआई अफसर बनने का है सुनहरा मौका

5/5 - (1 vote)

Last Updated on 6 April 2024 by Abhishek Gupta

क्या आप सीबीआई में जॉब करना चाहते हैं, तो आप बिल्कुल है। आज हम आपको बताएंगे कि, CBI Me Job Kaise Paye और उसके लिए आपको क्या करना पड़ेगा।

अक्सर जब भी कोई बड़ा आपराधिक मामला होता है, तो उसको हैंडल करने के लिए सीबीआई की अहम भूमिका हो जाती है। आपने बहुत बार सीबीआई का नाम सुना होगा। बहुत लोगों का सपना होता है कि, सीबीआई में वे जॉब करें।

ऐसा इसलिए क्योंकि यह बहुत बड़ी एजेंसी है। इसको ज्वाइन करने के लिए बहुत लोगों को नॉलेज नहीं होती है। ऐसे में हमने सोचा क्यों ना आपको आज सीबीआई में कैसे आप जॉब प्राप्त कर सकते हैं, जैसे बड़े टॉपिक के बारे में बताया जाए।

पिछले कुछ आर्टिकल में कुछ ऐसे ही कमेंट देखने को मिल रहे थे, तो इसी के बारे में आज आपको जानकारी दी जाएगी। इसलिए शुरू करने से पहले हम आपसे कहना चाहेंगे कि, इस आर्टिकल को आप लास्ट तक पढ़िएगा।

ये पढ़ें –

> Bijli Vibhag में Job कैसे पाए

> बैंगलोर में नौकरी कैसे पाएं

12वीं के बाद CBI में नौकरी कैसे पाए?12 वीं पास के लिए सीबीआई की नौकरियों

CBI में जॉब कैसे पाएं

दोस्तों आपको यहां पर जरूर हैरानी हो रही होगी कि, क्या वाकई में सीबीआई में कोई जॉब कर सकता है, तो हम आज यही आपको जानने को मिलेगा। आज हम आपके साथ यही शेयर करेंगे कि, आप सीबीआई में किस-किस प्रकार की जॉब कर सकते हैं और कैसे आप सीबीआई को ज्वाइन कर पाएंगे। चलिए अब शुरू करते हैं।

सीबीआई क्या है?

सबसे पहले हमें यह जान लेना चाहिए कि, सीबीआई क्या होती है। सीबीआई भारत की एक सुरक्षा एजेंसी है, जिसकी स्थापना 1963 में हुई थी।

यह एक अलग प्रकार का डिपार्टमेंट रहता है, जहां पर ऑफिसर्स की ड्यूटी किसी के साथ भी नहीं share की जाती है, साथ ही उन्हें ट्रेनिंग भी अलग लेवल की दी जाती है।

जो भी ऑफिसर यहां पर काम करते हैं, वह खुफिया तरीके से अपने काम को अंजाम देते हैं। सीबीआई का मुख्यालय नई दिल्ली में है। बात की जाए कि, इसका काम क्या है, तो यह अपराधिक काम में अपनी बहुत बड़ी भूमिका निभाती है और सुरक्षा से जुड़े मामले में भी सीबीआई अपना काम करती है।

CBI में जॉब करने के लिए requirements

सीबीआई में जॉब करने के लिए या ऑफिसर बनने के लिए कुछ requirements भी रखी गई है, जो नीचे हमने आपको बताए हैं।आवेदक एक भारतीय नागरिक हो।

  • आवेदक की न्यूनतम उम्र 21 साल हो, अधिकतम उम्र 30 साल हो।
  • आवेदक की हाइट 165 सेंटीमीटर तक हो।
  • आवेदक मानसिक रूप और शारीरिक रूप दोनों तरीके से तंदुरुस्त हो।

CBI में जॉब करने के लिए क्वालीफिकेशन क्राइटेरिया?

सीबीआई में अगर आप जॉब करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज या यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन प्राप्त करनी होगी और यहां पर खास बात यह देखने को मिलती है कि, किसी भी सब्जेक्ट से आप ग्रेजुएशन करें, आप सीबीआई में जॉब करने के लिए applicable हो जाते हैं।

इस बात पर दें ध्यान: अभी हमने आपको बताया कि ,आपको ग्रेजुएशन कंप्लीट करनी होगी, तब जाकर आप सीबीआई में जॉब प्राप्त कर सकते हैं। ऐसे में आप लोगों के मन में जरूर सवाल आ रहा होगा कि, क्या हम 12वीं के बाद भी CBI में जॉब प्राप्त कर सकते हैं।

जी नहीं, आप 12वीं पास होने के बाद सीबीआई में नहीं जॉब कर पाएंगे।

ये भी पढें –

> कुवैत में नौकरी कैसे पाएं

> Delhi me Job Chahiye 

CBI में जॉब करने को लेकर कुछ महत्वपूर्ण बातें 

सीबीआई में जब अगर आप करते हैं, तो कुछ महत्वपूर्ण बातें आपको ध्यान में रखनी होगी, जो नीचे बताई गई है।

1. आपको हो इंग्लिश भाषा का नॉलेज: आपको इंग्लिश भाषा का नॉलेज होना बहुत जरूरी है। क्योंकि सीबीआई एक केंद्रीय एजेंसी है, ऐसे में वहां पर इंग्लिश का नॉलेज होना आपको जरुरी रहेगा।

2. आपकी नजर न हो कमजोर: जैसा कि हमने आपको बताया, cbi में खुफिया तरीके से काम होता है। ऐसे में आपकी नजर कमजोर नहीं होनी चाहिए। आपकी नजर तेज हो, इस बात पर आपको ध्यान देना होगा।

सीबीआई में जॉब कैसे मिलेगी?

सीबीआई में जॉब प्राप्त करने के लिए सबसे पहले आपको सीबीआई में आने वाली वैकेंसी के बारे में पता करना होगा। वैकेंसी के बारे में पता करने के बाद आपको वैकेंसी के लिए अप्लाई करना होगा।

इसके बाद आपके एग्जाम देना होगा। एग्जाम देने के बाद आपकी मेरिट लिस्ट बन जाती है और आपका नाम अगर मेरिट लिस्ट में आता है, तब आपका सिलेक्शन हो जाता है।

सीबीआई में अपना करियर कैसे बनाएं?

सीबीआई में आप अपना कैरियर एक कांस्टेबल के रूप में भी बना सकते हैं और एक सीबीआई ऑफिसर के रूप में भी आप अपना कैरियर वहां पर बता सकते हैं। आप अगर एग्जाम पास कर लेते हैं, तो उसके बाद आपका फिजिकल टेस्ट होता है।

फिजिकल टेस्ट पास करने के बाद आपको इंटरव्यू देना होता है।

सीबीआई ऑफिसर कैसे बने?

अभी हमने आपको बताया कि, सीबीआई ऑफिसर के रूप में आप अपना कैरियर बना सकते हैं, तो सीबीआई ऑफिसर भी आप वहां पर बन सकते हैं। सीसीआई ऑफिसर बनने के लिए दो प्रकार की परीक्षाएं कंडक्ट करवाई जाती है।

पहला यूपीएससी और दूसरा एसएससी। ऐसे भी बात आती है कि, किस परीक्षा को देकर हम कौन सा पद प्राप्त कर सकते हैं, तो आप अगर एसएससी पास करते हैं, तो आप आईपीएस बन सकते हैं।

इसके साथ ही SSC CGL की परीक्षा आप अगर देते हैं, तो आप सीबीआई में sub-inspector बन सकते हैं।

सीबीआई ऑफिसर बनने के लिए कंप्लीट process क्या है? 

सीबीआई ऑफिसर बनने के लिए सबसे पहले आपको अपना ग्रेजुएशन कंप्लीट करना होगा। ग्रेजुएशन आप किसी भी सब्जेक्ट से प्राप्त कर सकते हैं।

इसके बाद अगर आप 21 साल से 30 वर्ष के बीच की एज लिमिट के भीतर आते हैं, तब आप सीबीआई ऑफीसर के लिए अप्लाई कर सकते हैं। हालांकि आरक्षित वर्ग के लिए यह 35 साल तक भी होता है।

इसके बाद आपको एसएससी सीएचएसएल का एग्जाम देना होता है। इसमें चार टियर में आपका एग्जाम रहता है। इसमें सबसे पहले आपका प्री एग्जाम होता है, जो 100 को का होता है।

यह पास करने के बाद main एग्जाम आपको देना होगा। यह 400 अंकों का होता है, जिसमें आपको इंग्लिश और मैथ्स आदि टॉपिक से क्वेश्चन पूछे जाते हैं। अब दो टियर पास करने के बाद आपको essay writing का पेपर देना होगा।

इस पेपर में आपको essay लिखना होता है और essay writing के पेपर को अगर आप पास कर लेते हैं, तो आपको इंटरव्यू में बुलाया जाता है। इंटरव्यू में सिलेक्शन होने के बाद आपका डॉक्यूमेंट वेरीफाई किया जाता है और फिर आपको जॉब मिल जाती है।

Cbi ऑफिसर को मिलने वाली सैलरी क्या है? सीबीआई ऑफिसर सैलरी

सीबीआई ऑफिसर को मिलने वाली सैलरी की बात करें, तो यह₹40000 या 45000 रुपए से शुरू हो जाती है। इसके अलावा महंगाई भत्ता, जो हर 6 महीने में 2% बढ़ता है, मिलता है।

Travelling Allowance और House Rental Allowance भी इस दौरान ऑफिसर्स को दिया जाता है।

Cbi में किस किस vacancy पर कर सकते हैं जॉब?सीबीआई में कौन कौन से पद होते हैं?

जब आप सीबीआई को ज्वाइन करने की सभी क्राइटेरिया को फुलफिल कर लेते हैं। ऐसे में अब बात आती है कि, हम कैसे जॉब ढूंढे, तो इसके लिए आपको गूगल में जाना है। गूगल में जाने के बाद आपको CBI jobs लिखकर सर्च कर देना होगा।

जब इसे लिखकर आप सर्च करेंगे, तो ढेर सारी जॉब वेबसाइट्स की लिंक आपको वहां पर देखने को मिलेगी। अब आप जब किसी वेबसाइट के अंदर जाएंगे, ऐसे में वहां पर आपको पता लग जाएगा कि, कौन सी वैकेंसी निकली हुई है, तो आप फिर वहां पर अप्लाई भी कर सकते हैं।

इसके लिए ऑफिशल वेबसाइट आपको वहां पर दे दी जाएगी। फिर वहां पर visit कर आप अप्लाई करने में सफल रहेंगे।

Also Read-

> America Me Job Chahiye 

> Metro में Job कैसे पाये  

> Google me Job Kaise Paye 

> Canada में Job कैसे पाए

FAQ: CBI में जॉब कैसे पाएं से ज्यादातर पूछे जाने वाले सवाल

सीबीआई में नौकरी कैसे मिलेगी?

CBI में आप अगर नौकरी करना चाहते हैं। ऐसे में SSC द्वारा कंडक्ट की जाने वाली कंबाइंड ग्रेजुएशन लेवल एग्जाम को आपके पास करना होगा और ऐसा कर आप sub-inspector सीबीआई में बन सकते हैं। इसके अलावा एसएससी द्वारा कंडक्ट किए जाने वाला chsl का भी पेपर होता है।

सीबीआई वालों की सैलरी कितनी होती है?

CBI में जो भी कर्मचारी जॉब करते हैं, उनकी सैलरी ₹35000 से शुरू हो जाती है और यह सैलरी एक लाख पांच हजार तक होती है।

सीबीआई को ज्वाइन करने के लिए कौन सी पढ़ाई करनी होती है?

CBI में जॉब करने के लिए आपने अगर 55% के साथ ग्रेजुएशन कंप्लीट की है, तब आप सीबीआई को ज्वाइन करने के लिए पेपर दे सकते हैं।

12वीं के बाद सीबीआई ऑफिसर कैसे बनते हैं?

12वीं के बाद सीबीआई ऑफिसर बनने के लिए आपको एसएससी का एक्जाम क्रैक करना होगा, तब जाकर आप सीबीआई में ऑफिसर बन पाएंगे।

क्या सीबीआई एक अच्छी नौकरी है?

जी हां, यह एक अच्छी नौकरी है और यह एक respected नौकरी के रूप में भी जानी जाती है। जब यहां पर कोई काम करता है, तो यह प्रतिष्ठित नौकरी में आती है।

सलाह

इस आर्टिकल में हमने आपको सीबीआई में कैसे आप जॉब प्राप्त कर सकते हैं, के बारे में जानकारी दी है। ऐसे में आप भी अगर चाह रहे हैं कि, सीबीआई में आप जॉब करें, तब आप सीबीआई में जॉब करने के लिए तैयारी शुरू कर सकते हैं और फिर वैकेंसी आने पर फॉर्म भर सकते हैं। उम्मीद करते हैं कि, आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, तो इसी प्रकार के टिप्स और ट्रिक के लिए हमारे साथ बने रहे।