दिल्ली में जॉब कैसे पाएं? इन सेक्टर्स में है नौकरी का मौका

3/5 - (1 vote)

Last Updated on 3 May 2024 by Abhishek Gupta

दिल्ली में जॉब कैसे पाए? दोस्तों क्या आप दिल्ली में job प्राप्त करना चाह रहे हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह पर है। आज हम आपको Delhi Me job kaise paye बताएंगे।

बहुत लोगों की ख्वाहिश रहती है कि, वह भारत की राजधानी Delhi जैसे शहर में जॉब करें। लेकिन किस प्रकार से जॉब प्राप्त करें, क्या-क्या उसके लिए करें, इस बारे में अक्सर बहुत कब लोगों को जानकारी पता रहती है। 

अगर बात करियर से संबंधित हो, तब तो यह और भी सीरियस matter बन जाता है। लेकिन अगर आप careerstuffs.com पर आए हैं, तब बेहतरीन जानकारी आप यहां पर प्राप्त करेंगे। 

इसलिए शुरू करने से पहले हम आपसे कहना चाहेंगे कि, इस आर्टिकल को आप लास्ट तक पढ़िएगा।

ये पढ़ें –

> RBI में जॉब का मौका

> PWD में जॉब करनी है 

Page Contents show

दिल्ली में नौकरी कैसे मिलेगी 2024?

दिल्ली में जॉब कैसे पाए

वैसे तो आप लोगों को लग रहा होगा कि, दिल्ली में नौकरी पाना आसान है। लेकिन यह बिल्कुल भी आसान नहीं है। हालांकि इस आर्टिकल को अगर आप अच्छे से पढ़ते हैं और समझते हैं, तब यह आसान भी हो सकता है। 

चलिए अब बिना किसी देरी के Delhi में कैसे जॉब प्राप्त कर सकते हैं, के बारे में जानना शुरू करते हैं।

दिल्ली में नौकरी प्राप्त करने के लिए क्या है एलिजिबिलिटी?

दिल्ली में job करने के लिए आपको कुछ एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को भी fulfill करना रहेगा, जो नीचे बताया गया है।

  • आवेदक ने न्यूनतम दसवीं पास की हो।
  • आवेदक की उम्र 18 साल से अधिक हो हो।

नोट: हमने आपको बताया कि, आवेदक न्यूनतम दसवीं पास की हो। यह तो एक मिनिमम क्राइटेरिया है। लेकिन अगर आप 12वीं पास करते हैं और ग्रेजुएशन डिग्री हासिल करते है, या मास्टर्स की डिग्री आप हासिल करते हैं, तब यह आपके लिए और भी बेहतर रहेगा।

Delhi में जॉब करने के लिए किन डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ेगी?

 दिल्ली में को job प्राप्त करने के लिए कुछ डाक्यूमेंट्स भी आपसे मांगे जा सकते हैं और क्या डॉक्यूमेंट यह होंगे, इसकी लिस्ट नीचे बनाई गई है।

  • 10th/12th का सर्टिफिकेट
  • ग्रेजुएशन का सर्टिफिकेट
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो

इस बात पर दें ध्यान: 

दोस्तों एक बात जो आपको बहुत ध्यान में रखनी है, जिसका और लोगों ने नहीं जिक्र किया होगा। वह यह है कि, आपको अपना resume और कवर लेटर भी तैयार कर लेता है। 

बात करें resume और cover letter की, तो वहां पर आपको अपने बारे में कंपलीट इनफॉरमेशन देनी होती है। इसके अलावा एजुकेशनल details के साथ ही जॉब एक्सपीरियंस वहां पर आपको दिखाना पड़ता है। 

यह आप जरूर बनाए। इसके अलावा एक और चीज जिसका आपको ध्यान देना है। वह यह कि, अगर आपने अभी तक ईमेल आईडी नहीं बनाई है, तब ईमेल आईडी आप जरूर बना ले।

दिल्ली में किन fields में मिलती है job

Delhi में अलग-अलग फ़ील्ड में आप जॉब प्राप्त कर सकते हैं। चलिए जानते हैं कि, कौन-कौन से फील्ड में आप जॉब प्राप्त कर सकते हैं।

 1. Educational Field

दिल्ली को एजुकेशन का hub हम कह सकते हैं। क्योंकि वहां पर बड़े-बड़े विश्वविद्यालय जैसे जवाहर नेहरू विश्वविद्यालय, दिल्ली विश्वविद्यालय स्थित है। इसके अतिरिक्त बड़े-बड़े स्कूल भी वहां पर मौजूद है। ऐसे में आप किसी स्कूल, कॉलेज इत्यादि में job कर सकते हैं।

2. आईटी सेक्टर

जितनी भी IT companies है, उनके ऑफिस आगे Delhi में है और ढेर सारी branches Delhi में स्थित है। ऐसे में अगर आप आईटी सेक्टर में job करने के शौकीन है, तो आईटी सेक्टर भी आप जॉब कर सकते हैं।

3. सरकारी offices

Delhi में ढेर सारे गवर्नमेंट के ऑफिस भी स्थित है। अब ऑफिस सरकारी है, तो आप वहां पर सरकारी जॉब भी कर सकते हैं। यानी आपको वहां पर सरकारी नौकरी के रोजगार के अवसर भी मिल जाते हैं।

4. हेल्थ Sector

बड़े-बड़े अस्पताल, clinics Delhi में है, तो आप वहां पर भी जॉब कर सकते हैं और किसी भी पद में आप रोजगार के अवसर तलाश पाएंगे।

नोट: हमने अभी आपको बताया कि, किन-किन फ़ील्ड में आप Delhi में job कर सकते हैं। ऐसे में आपके मन में जरूर यह सवाल आ रहा होगा कि, जॉब तो ठीक है। 

लेकिन हम जॉब ढूंढेंगे कैसे? तो उसके लिए आपको परेशान होने की किसी भी जरूरत नहीं है। अब हम आपको बताएंगे कैसे आप जॉब ढूंढ सकेंगे।

ये भी पढें –

> बजाज फाइनेंस जॉब कांटेक्ट नंबर

> Airport में नौकरी चाहिए 

दिल्ली में जॉब कैसे खोजे 

अलग-अलग मेथड या माध्यम से आप दिल्ली में जब खोज सकते हैं। चलिए जानते हैं क्या-क्या माध्यम आपको इसके लिए मिल जाते हैं।

1. जॉब वेबसाइट्स द्वारा Delhi में नौकरी खोजें

ढेर सारी job वेबसाइट्स जैसे naukri.com, indeed.com इत्यादि में आप जो भी आपकी स्केल है, उसे स्किल को इंटर कर फिर लोकेशन की जगह दिल्ली सेलेक्ट करें। 

ऐसा करने पर आपको आपकी skills के अनुसार जॉब टाइटल देखने को मिल जाएंगे। वहां पर कुछ के लिए आपको अपना रिज्यूम में सेंड करना होता है, तो किसी किसी वैकेंसी के लिए इंटरव्यू के लिए कॉल यानी call for interview का ऑप्शन आपको मिल जाएगा।

2. Linkedin द्वारा जॉब सर्च करें

यह भी एक जॉब वेबसाइट है। परंतु इस प्लेटफार्म के द्वारा आप बेस्ट जॉब खोज सकते हैं। आप यहां पर बड़े-बड़े ऑफिस के हैंडल्स को आप ज्वाइन कर सकते हैं और फिर ऐसा कर आपको वहां पर वैकेंसी के बारे में पता लग जाएगा।

3. कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट द्वारा दिल्ली जॉब contact number पता करें

जैसा कि हमने आपको बताया, बड़ी-बड़ी कंपनियों के offices दिल्ली में स्थित है और उनकी ऑफिशियल वेबसाइट भी रहती है। Official वेबसाइट के द्वारा आप वैकेंसी खोज सकती है। 

इसके लिए आपको सबसे पहले ऑफिशल वेबसाइट पर visit करना होगा। फिर career का एक आपके section देखने को मिल जाएगा, जिस पर क्लिक करने पर आपको वहां पर वैकेंसी के बारे में पता लग जाएगा।

4. दोस्तों या रिलेटिव के द्वारा दिल्ली में job खोजें

आपके ढेर सारे दोस्त या रिलेटिव Delhi में जॉब करते होंगे। ऐसे में आप उनके through भी job खोज सकते हैं और ऐसा हो सकता है कि, जिस कंपनी में आपके रिश्तेदार काम कर रहे हो, आपके रिश्तेदार आपको उसे कंपनी का रेफरल दे दे।

Delhi में जॉब कैसे मिलेगी? Delhi me job kaise paye contact number

चलिए अब एक Highlight जान लेते हैं कि, किस प्रकार से आप दिल्ली में job प्राप्त कर सकेंगे। इसके लिए आपको 10th पास कर ट्वेल्थ पास करना होगा, फिर आप ग्रेजुएशन कंप्लीट करें। 

अब इसके बाद फिर आपको कोई भी स्किल को सीखना होगा। यानी अगर आप एजुकेशन फील्ड में जॉब करना चाहते हैं, तो टीचिंग एक्सपीरियंस आपको प्राप्त करना होगा।

ऐसे ही आईटी क्षेत्र में जॉब करने के लिए आपको coding, web development, SEO editing इत्यादि की स्किल्स को लर्न करनी होगी। 

अब जब आप किसी एक फील्ड में जॉब करने के लिए काबिल हो जाते हैं, तो आप ऊपर दिए गए प्लेटफार्म के द्वारा जॉब सर्च करनी है। फिर जॉब सर्च पर आप उसे जॉब के लिए क्या-क्या रिक्वायरमेंट है, यह पूरी करनी है। फिर आप जॉब के लिए अप्लाई कर पाएंगे।

Delhi में प्राइवेट जॉब कौन-कौन सी है?दिल्ली में कंपनी जॉब

 चलिए अब जान लेते हैं कि, Delhi में कौन-कौन सी प्राइवेट जॉब आपको मिल जाएंगे।

1. मेट्रो में job: प्राइवेट जॉब इन दिल्ली मेट्रो

 Delhi एक मेट्रो सिटी है, तो मेट्रो में भी आप job कर सकते हैं। इसके लिए आपको दिल्ली मेट्रो की official website पर जाना होगा। 

वहां जाने के बाद फिर आप सिंपली career के option में click वैकेंसी खोज सकेंगे। नीचे दिए गए बटन पर आप क्लिक करते हैं, तो आसानी से आप वैकेंसी खोज सकते हैं।

2. एयरपोर्ट में job: दिल्ली में प्राइवेट जॉब चाहिए

दिल्ली के एयरपोर्ट में भी आप जॉब कर सकते हैं और इसके लिए भी आप job खोज सकते हैं। यह आप ऑनलाइन खोज सकेंगे, या आप अपने दोस्तों अपने रिश्तेदारों इत्यादि के माध्यम से भी खोज सकते हैं। 

आपको लग रहा होगा कि, एयरपोर्ट में तो बड़ी-बड़ी पोस्ट में जॉब होगी। लेकिन ऐसा नहीं है। वहां पर lounge agent, ticketing executive, store incharge जैसे अनेकों posts में जॉब मिल जाती है। नीचे बटन पर क्लिक कर आप एयरपोर्ट में जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

3. दिल्ली में 10th पास प्राइवेट जॉब: फैक्ट्री हेल्पर जॉब इन दिल्ली

 अगर आप 10वीं पास है और आप Delhi में जॉब करना चाह रहे हैं, तब किन-किन पोस्ट में आप जॉब कर सकते हैं, बात करें तो हेल्पर, सिक्योरिटी गार्ड, ड्राइवर इत्यादि की जॉब आप कर सकेंगे। नीचे बटन पर क्लिक कर आपको अनेकों वैकेंसी 10th पास की मिल जाएगी।

4. 12th पास जॉब: दिल्ली प्राइवेट जॉब १२ पास

Delhi में 12th पास अगर आप है और Delhi में job करने के लिए फिर आपको किसी प्रकार की स्किल सीख लेनी होगी और जिस भी स्किल को आप सीखते हैं, फिर आप जॉब कर सकते हैं।

इसके लिए भी आप नीचे दिए बटन क्लिक करें और आपको अलग-अलग पोस्ट के लिए अप्लाई करने को मिल जाएगा।

5. ग्रेजुएट के लिए Delhi में जॉब 

ग्रेजुएट completed कैंडिडेट के लिए भी Delhi में ढेर सारी जॉब अवेलेबल है। इसके लिए नीचे दिए गए बटन पर आप क्लिक करें।

Also Read-

> दुबई में नौकरी करनी है

> Australia में Job कैसे पाएं

> Google में जॉब कैसे मिलेगी

> मैट्रो में जॉब कैसे मिलता है

FAQ: दिल्ली में जॉब कैसे पाएं से ज्यादातर पूछे जाने वाले सवाल 

क्या Delhi में जॉब पाना आसान है?

जी आसान तो बिल्कुल भी नहीं है। क्योंकि एक तो दिल्ली भारत की राजधानी है और ढेर सारी आईटी कंपनियों के वहां पर offices हैं, तो आपको मेहनत मशक्कत तो जरूर करनी पड़ेगी।

Delhi में 10th पास जॉब भी है?

जी हां, 10th पास जॉब भी है, Delhi में 12th पास जॉब भी है और ग्रेजुएशन लेवल की जॉब भी दिल्ली में मौजूद है।

Delhi में जॉब करने पर कितनी सैलरी मिलेगी?

यह तो डिपेंड करता है कि, आप किस प्रकार की जॉब कर रहे हैं और किस फील्ड में आप जॉब कर रहे हैं। 10th पास जॉब के लिए ₹10000 या 12000 रुपए से सैलरी शुरू हो सकती है, तो 12th पास या graduation लेवल की जॉब में ₹20000 से आपको सैलरी मिलना शुरू हो पाएगी।

सलाह 

इस आर्टिकल में हमने आपको दिल्ली में जॉब कैसे पाए, के बारे में जानकारी दी है। ऐसे में आप या आपके कोई दोस्त दिल्ली में job करना चाह रहे हैं, तो आप उन्हें इस आर्टिकल को जरूर सजेस्ट कर सकते हैं।

उम्मीद करते हैं कि, आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, तो इसी प्रकार के टिप्स और ट्रिक्स के लिए हमारे साथ बने रहे।