मेटियोरोलॉजिस्ट कैसे बनें? सरकारी संस्थाओं में मिलेगी जॉब

5/5 - (1 vote)

Last Updated on 3 May 2024 by Abhishek Gupta

क्या आप मेटियोरोलॉजिस्ट कैसे बनें पता करना चाहते हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह पर है। आज आपको Meteorologist Kaise Bane के बारे में यहां पर जानकारी दी जाएगी।

आप में बहुत लोगों का सपना होगा कि, हमें मौसम वैज्ञानिक बनना है, जो मौसम की भविष्यवाणी करते हैं। लेकिन इसके लिए क्या पढ़ाई करनी होती है और इसके लिए क्या-क्या स्टेप्स फॉलो करने होते हैं, यह अकसर कम लोगों को पता रहता है। 

दोस्तों यह मेटियोरोलॉजी के अंतर्गत आता है, तो इस आर्टिकल में आज हम किस प्रकार से आप मेटियोरोलॉजिस्ट बन सकते हैं, के बारे में जानकारी देंगे। इसलिए इस आर्टिकल को शुरू करने से पहले हम आपसे कहना चाहेंगे कि, आप यह आर्टिकल लास्ट तक पढ़िएगा।

ये पढ़ें –

> 12वीं के बाद इंस्पेक्टर कैसे बने

> मैकेनिकल इंजीनियर बनने के लिए क्या करना चाहिए 

Page Contents show

12 के बाद मेटियोरोलॉजिस्ट कैसे बनें?

मेटियोरोलॉजिस्ट कैसे बनें

दोस्तों यह टॉपिक आपके लिए नया टॉपिक हो सकता है। इसलिए हमने यहां पर कोशिश की है कि, इस टॉपिक के बारे में आपको विस्तार से जानकारी दी जाए, जिससे कि अगर आप भी मेटियोरोलॉजिस्ट के करियर में जाना चाहते हैं, तो आसानी से आप इस टॉपिक के बारे में समझ जाए चलिए अब शुरू करते हैं।

मेटियोरोलोजी क्या होती है? 

सबसे पहले हम जानेंगे कि, मेटियोरोलोजी क्या होती है। मेटियोरोलोजी Earth Science का एक ब्रांच होता है, जो atmosphere की स्टडी करते हैं। 

एटमॉस्फेयर को मॉनिटर कर वे लोगों के फायदे के लिए weather conditions फोरकास्ट करते हैं और मेटियोरोलॉजिस्ट की डिमांड अक्सर बनी रहती है। 

अलग-अलग पब्लिक सेक्टर और प्राइवेट सेक्टर कंपनी में मेटियोरोलॉजिस्ट प्रोफेशनल्स weather department में काम करते हैं। 

Atmospheric data को स्टडी करना इनका काम रहता है। लोगों के लिए वेदर को predict करने के लिए यह बहुत बड़े डाटा को process करते हैं।

मेटियोरोलॉजिस्ट क्या काम करते हैं? 

चलिए जानते हैं कि, मेटियोरोलॉजिस्ट क्या काम करते हैं। यह पूरी दुनिया के weather stations में मौसम से संबंधित डाटा को कलेक्ट करते हैं। 

यह short-term weather data के साथ-साथ long-term weather data को भी एनालाइज करते हैं। इसके लिए यह mathematical models की हेल्प लेते हैं।

अलग-अलग चैनल के लिए मौसम की रिपोर्ट भी यह तैयार करते हैं। फ्यूचर के लिए भी इन्हें मौसम के बारे में रिपोर्ट तैयार करना रहता है। Climate में होने वाले change की रिसर्च के लिए यह अपना योगदान देते हैं। 

Weather prediction models को इंप्रूव करने में भी यह हेल्प करते हैं, साथ ही रिसर्च पेपर, रिपोर्ट इत्यादि यह लिखते हैं।

मेटियोरोलॉजिस्ट कहां-कहां काम करते हैं?

चलिए जानते हैं कि मेटियोरोलॉजिस्ट किन-किन क्षेत्रों में काम करते हैं। इसकी लिस्ट नीचे दी गई है।

  • इंडस्ट्रियल मेटियोरोलोजी 
  • रिसर्च मेटियोरोलोजी
  • फिजिकल मेटियोरोलोजी 
  • मेटियोरोलोजी प्रोफेसर और लेक्चर 

ये भी पढ़ें –

> 2024 में वीएफएक्स कलाकार कैसे बनें

> News Reporter Kaise Bane

मेटियोरोलॉजिस्ट बनने के लिए क्वालिफिकेशन criteria क्या है?

 अब हम जानेंगे कि एक मेटियोरोलॉजिस्ट बनने के लिए आपके पास क्या क्वालिफिकेशन होनी चाहिए।

  • आवेदक ने मान्यता प्राप्त बोर्ड से साइंस स्ट्रीम के साथ 12वीं क्लास पास की हो। 
  • आवेदक ने बैचलर की डिग्री हासिल की हो। 
  • एडवांस्ड पोजीशन के लिए आवेदक ने मास्टर्स की डिग्री हासिल की हो।
  • आवेदक ने PhD या MPhill डिग्री प्राप्त की हो।

मेटियोरोलॉजिस्ट बनने के लिए कौन सा कोर्स कर सकते हैं? 

हमने आपको बताया कि, आप एक मेटियोरोलॉजिस्ट बनने के लिए बैचलर्स डिग्री मास्टर्स डिग्री या पीएचडी की डिग्री कर सकते हैं, तो इसके लिए कौन-कौन सा कोर्स आप कर सकते हैं, उसकी लिस्ट नीचे दी गई है।

  • BSc in meteorology 
  • Mtech in meteorology 
  • MSc in meteorology 
  • Diploma In Meteorology 
  • M.tech In Meteorology 
  • PhD in meteorology 

मेटियोरोलॉजिस्ट बनने के लिए किस प्रकार की स्किल होनी जरूरी है? 

चलिए जानते हैं कि, अगर आप एक मेटियोरोलॉजिस्ट बनना चाहते हैं तो इसके लिए किस प्रकार की स्किल आपके पास होनी चाहिए।

1. कम्युनिकेशन स्किल्स: आपको मेटियोरोलॉजिस्ट के तौर पर टीम के साथ काम करना होगा। आप को रिसर्चर, सपोर्टिंग स्टाफ इत्यादि की टीम के साथ काम करना होता है। 

वहां पर आपको अपनी राय भी देनी रहती है, तो आप के पास अगर अच्छी कम्युनिकेशन स्किल रहेगी तो आप अच्छे से टीम की हेल्प कर पाएंगे और अपने मैसेज को आसानी से आप convey कर सकेंगे।

2. प्रोबलम सॉल्विंग स्किल्स: जब कभी मेटियोरोलॉजिस्ट काम करते हैं, तो वे आने वाले मौसम की कंडीशंस को predict करने में अलग-अलग प्रकार के challenges का सामना करते हैं। 

जो भी डाटा मेटियोरोलॉजिस्ट पेश करते हैं, वह डाटा कभी-कभी accurate होने के साथ-साथ inaccurate भी रहता है, तो ऐसे में जरूरी है कि, उनके पास प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल्स हो, जिससे कि वह रिजल्ट को बहुत जल्दी एनालाइज कर पाए।

3. कंप्यूटर स्किल्स: हमने आपको बताया कि, मेटियोरोलॉजिस्ट को डाटा तैयार करना पड़ता है जिसके लिए कंप्यूटर की हेल्प उन्हें लेनी होती है। 

ऐसे में computer literacy skill का knowledge होना बेहद जरूरी है, जिससे कि वह अलग-अलग सॉफ्टवेयर्स का इस्तेमाल आसानी से कर पाए।

कुछ अन्य जरुरी स्किल्स

4. टीमवर्क एबिलिटी: जैसा कि आपको पता होगा कि, आपको टीम के साथ काम करना रहेगा। ऐसे में टीम वर्क एबिलिटी आपके पास होनी बेहद जरूरी है। आपको कभी-कभी दूसरे मेटियोरोलॉजिस्ट के साथ भी काम करना रहेगा, तो यह स्किल भी बहुत जरूरी हो जाती है। 

5. न्यूमैरिक एबिलिटीज: हमने आप को बताया कि, मेटियोरोलॉजिस्ट मैथमेटिकल मॉडल का इस्तेमाल करें मौसम का डाटा तैयार करते हैं। 

ऐसे में उनके पास numeric abilities का होना जरूरी है, जिससे कि वह कोई भी बड़े से बड़े डाटा को भी अच्छे से एनालाइज कर पाए। इसके लिए उन्हें geometry, statistics, algebra, calculas इत्यादि की deep knowledge जरूरी होगी।

मेटियोरोलॉजिस्ट कैसे बनें? 

चलिए अब स्टेप बाय स्टेप जानते हैं कि, आप किस प्रकार से एक सफल Meteorologist बन सकते हैं। इसके लिए नीचे अलग अलग हेडिंग्स के साथ आपको जानकारी दी गई है।

1. Bachelor’s degree करें हासिल

सबसे पहले आपको science के किसी भी subject के साथ bachelor’s degree प्राप्त करनी है। मेटियोरोलॉजिस्ट से संबंधित सब्जेक्ट्स में आपको Bachelor’s degree हासिल करनी होगी। 

इसके लिए आपको टॉप कॉलेज में एडमिशन लेना होगा और टॉप कॉलेज में admission लेने के लिए एंट्रेंस एग्जाम आपको पास करना होगा।

2. Master’s degree करें हासिल 

देखिए अगर आप एडवांस्ड कैरियर बनाना चाह रहे है, तब इसके लिए जरूरी है कि, आपको मास्टर्स की डिग्री भी इसके लिए कंप्लीट करनी होगी। 

मास्टर्स की डिग्री से अपनी स्टडी को भी आप enhance कर पाएंगे और job opportunities के बारे में भी आप अच्छे से जान पाएंगे। 

3. इंटर्नशिप करें 

देखिए जब आप Bachelor’s degree डिग्री या master’s डिग्री हासिल करते हैं, तो वहां पर आपको प्रैक्टिकल जानकारी नहीं मिल पाएगी। इसके लिए आपको इंटर्नशिप करना होगा। 

इंटर्नशिप से आप practical experience प्राप्त कर पाएंगे, तो आप किसी भी Recognised Meteorological Institute से इंटर्नशिप कर सकते हैं 

 वहां पर आपको मेटियोरोलॉजी के अलग-अलग aspects के बारे में जानकारी मिलेगी और वहां पर relevant skills को भी आप डेवलप कर पाएंगे।

4. अब जॉब के लिए करें अप्लाई

जब आप अपनी एजुकेशन प्राप्त कर लेते हैं और इंटर्नशिप के द्वारा नॉलेज और स्किल भी यहां प्राप्त कर लेते हैं। इसके बाद फिर आप job openings के लिए देख सकते हैं। 

सबसे पहले आपको इंट्री लेवल पर ही जॉब मिलेगी और फिर धीरे-धीरे एक्सपीरियंस बढ़ने के साथ-साथ आप प्रमोशन साथ जॉब करेंगे।

12वीं के बाद मेटियोरोलॉजिस्ट कैसे बनें?

देखिए अगर आप 12वीं पास कर लेते है और मेटियोरोलॉजिस्ट बना आप चाहते हैं, तो इसके लिए जरूरी है कि, आप सबसे पहले साइंस से ही 12वीं पास करें, जिसमें फिजिक्स, मैथमेटिक्स, केमिस्ट्री यदि आपके सब्जेक्ट हो। 

इसके बाद आप बैचलर की डिग्री कर सकते हैं, या डिप्लोमा का कोर्स भी आप कर सकते हैं। इसके बाद इंटर्नशिप कर आप जॉब के लिए अप्लाई कर पाते हैं।

मेटियोरोलॉजिस्ट की सैलरी क्या होती है? 

देखिए मेटियोरोलॉजिस्ट को अलग-अलग पोस्ट के लिए अलग-अलग अमाउंट में सैलरी दी जाती है, तो अलग-अलग मेटियोरोलॉजिस्ट डेजिग्नेशंस को क्या सैलरी मिलती है, इसकी लिस्ट नीचे दी गई है।

S NoDesignationSalary
1.Weather Forecaster14 Lakh
2.Atmospheric scientist7 lakh
3.Climatologist12 lakh
4.Environmental Scientist3.3 Lakh
5.Climate Change Scientist50 lakh
6. Air Quality Specialist2.4 Lakh

मेटियोरोलॉजिस्ट के रूप में क्या कैरियर अपना सकते हैं? 

आप अगर मेटियोरोलॉजिस्ट के करियर को अपनाना चाहते हैं, तो उसके लिए जरूरी है कि, आप कौन-कौन सी जॉब इसके लिए कर सकते हैं। 

ऊपर हमने आपको बताया कि अलग-अलग डेजिग्नेशन के लिए क्या-क्या सैलरी मिल जाती है। ऐसे में आप टेबल में दिए गए designation से कोई भी designation के रूप में अपना कैरियर बना सकते हैं। 

जैसे वेदर फोरकास्टर, एनवायरमेंटल साइंटिस्ट, एटमॉस्फेरिक, साइंटिस्ट क्लाइमेट, एयर क्वालिटी स्पेशलिस्ट इत्यादि।

मेटियोरोलॉजिस्ट बनने के क्या फायदे हैं? 

अगर आप एक मेटियोरोलॉजिस्ट बनते हैं, या फिर आप अगर बनना चाहते हैं, तो इसके आपको क्या फायदे देखने को मिल जाते हैं। देखिए अगर आप किसी बड़ी कंपनी में काम करते हैं, तो वह आप परमानेंट जॉब कर सकते हैं। 

आपको इसके लिए permanent job देखने को मिल जाती है और आपको वहां पर सैलरी भी अच्छी खासी देखने को मिल जाती है।

इसके साथ ही आपके काम करने के घंटे भी वहां पर फिक्स रहते हैं, साथ ही यह एक चैलेंजिंग कैरियर है, जहां पर आप अलग-अलग एक्सपीरियंस प्राप्त करते हैं।

Also Read-

> गर्ल्स के लिए बेस्ट गवर्नमेंट जॉब्स कौनसी हैं

> कैसे 12 वीं के बाद गूगल में नौकरी पाने के लिए

> Amazon में जॉब कैसे पाए

> Hotel me Job Kaise Paye

FAQ: मेटियोरोलॉजिस्ट कैसे बनें से ज्यादातर पूछे गए सवाल 

मेटियोरोलॉजिस्ट कौन-कौन सी जॉब कर सकते हैं?

बात करें कि, मेटियोरोलॉजिस्ट किस किस प्रकार की जॉब कर सकते हैं, यानी कौन-कौन सी जॉब प्रोफाइल वे अपना सकते हैं, तो वह टीचर, ब्रॉडकास्टर, रिसर्चर इत्यादि की जॉब प्रोफाइल को अपना सकते हैं।

क्या मेटियोरोलॉजिस्ट को जॉब ऑपच्यरुनिटीज मिलती है?

जी हां, इन्हें बहुत ज्यादा जॉब अपॉर्चुनिटी मिल जाती है और इनकी डिमांड भी बहुत अधिक रहती है।

मेटियोरोलॉजिस्ट को सैलरी क्या दी जाती है?

मेटियोरोलॉजिस्ट की एवरेज सैलेरी की बात करें, तो यह 2 लाख रुपए प्रति साल से शुरू हो जाती है।

सलाह

इस आर्टिकल में हमने आपको मेटियोरोलॉजिस्ट कैसे बनें, के बारे में जानकारी दी है। ऐसे में आप भी अगर इस कैरियर खुद को ढालना चाहते हैं, तब इस आर्टिकल की हेल्प आप ले सकते हैं और अपने दोस्तों के साथ भी इस आर्टिकल को जरूर आप शेयर करें। 

उम्मीद करते हैं कि, आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, तो और भी करियर से संबंधित जानकारी पाने के लिए हमारे साथ बने रहे।