ट्रेन ड्राइवर कैसे बनें? 10 पास के लिए जॉब का अच्छा मौका

5/5 - (1 vote)

Last Updated on 3 May 2024 by Abhishek Gupta

क्या आप ट्रेन ड्राइवर कैसे बनें, पता करना चाहते हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह पर है। आज आपको Train Driver Kaise Bane के बारे में यहां पर जानकारी दी जाएगी।

अक्सर जो दसवीं पास करते हैं, या फिर डिप्लोमा का कोर्स या ITI का कोर्स करते हैं, उन्हें रेलवे का ड्राइवर बनने की चाहत होती है और इस कंपटीशन के जमाने में किस प्रकार से रेलगाड़ी का ड्राइवर बनें, यह पता करना मुश्किल हो जाता है। 

लेकिन अगर आप इस आर्टिकल पर आए हैं, तब आपको इस बारे में आज विस्तार से जानकारी मिलेगी। यहां पर हम कोशिश करेंगे कि, इस टॉपिक के बारे में आपको सही और बढ़िया जानकारी दें। 

इसलिए शुरू करने से पहले हम आपसे कहना चाहेंगे कि, इस आर्टिकल को आप लास्ट तक पढ़िएगा। 

ये पढ़ें –

> साइकोलॉजिस्ट किसे कहते हैं  

> 2024 में डेटा वैज्ञानिक कैसे बनें

Page Contents show

भारतीय रेलवे में ट्रेन ड्राइवर के रूप में करियर?

ट्रेन ड्राइवर कैसे बनें

यहां पर हम कोशिश करेंगे कि, आपको रेलगाड़ी ड्राइवर बनने की प्रक्रिया के बारे में स्टेप बाय स्टेप जानकारी दें और बहुत हार्ड वर्क के साथ यह आर्टिकल तैयार किया गया है, तो हम आशा करते हैं कि, आपको यह आर्टिकल पढ़कर अच्छा भी लगेगा। चलिए अब Train Driver Kaise Bane टॉपिक पर जानकारी देना शुरू करते हैं।

ट्रेन ड्राइवर किसे कहा जाता है? 

जो ट्रेन चालक होते हैं, उन्हें ट्रेन ड्राइवर कहा जाता है। अक्सर इन्हें loco pilot भी कह दिया जाता है। यह ढेर सारे टास्क परफॉर्म करते हैं। Railroad company द्वारा ये एंप्लॉय किए जाते हैं। 

यह पैसेंजर ट्रेन पर भी काम करते हैं और Freight Trains के लिए भी यह काम करते हैं। इसका मतलब यह है कि, यह पेसेजंर्स का भी ट्रांसपोर्टेशन करते हैं और goods का भी यह ट्रांसपोर्टेशन करते हैं।

ट्रेन ड्राइवर की ड्यूटी क्या होती है? 

चलिए जानते हैं कि, रेलगाड़ी की ड्राइवर का काम क्या रहता है, यानी उन्हें क्या ड्यूटीज दी जाती है।

पहले तो हमने आपको बताया कि, इन्हें पैसेंजर ट्रेन और freight trains को स्टेशन के बीच ड्राइव करना रहता है। इसके अलावा हर एक ट्रिप से पहले और उसके बाद इन्हें ट्रेन का इंस्पेक्शन भी करना पड़ता है।

यह Long Distance Commuter Trains ड्राइव करते हैं। Train driver रेलवे ट्रैक की कंडीशन को एनालाइज करते हैं और यह किसी भी ट्रैक पर ट्रेन की स्पीड को determine करते हैं। यह Onboard Train System को मॉनिटर करते हैं,जैसे पावर, एयर प्रेशर, स्पीड इत्यादि।

रेलवे ड्राइवर बनने के लिए क्या है एलिजिबिलिटी? लोको पायलट योग्यता और आयु?

चलिए जानते हैं कि, ट्रेन ड्राइवर बनने के लिए क्या एलिजिबिलिटी है। इसकी लिस्ट नीचे दी गई है। 

  • आवेदक भारतीय नागरिक हो। 
  • आवेदक की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम 30 साल हो।

ट्रेन ड्राइवर के लिए क्वालीफिकेशन क्राइटेरिया क्या रखा गया है? लोको पायलट बनने के लिए कौन सी पढ़ाई करें?

इसके लिए वैसे तो दसवीं पास ही क्राइटेरिया रखा गया है। लेकिन आप इसके लिए आईटीआई का कोर्स भी कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त अगर आप ग्रैजुएट है, तब भी आप ट्रेन ड्राइवर के लिए अप्लाई कर सकते हैं। 

आवेदक के तौर पर ट्रेन ड्राइवर बनने के लिए आवेदक को दसवीं पास करने की बाद डिप्लोमा कोर्स करना होगा।

ये भी पढ़ें –

> वॉइस आर्टिस्ट बनने के लिए क्या करें 

> प्राइमरी स्कूल के टीचर कैसे बने

Train driver बनने के लिए मुख्य डाक्यूमेंट्स क्या है?

रेलगाड़ी ड्राइवर बनने के लिए कुछ डाक्यूमेंट्स भी आपसे वहां पर मांगे जाएंगे, तो कौन-कौन से मुख्य डॉक्यूमेंट है, इसकी लिस्ट नीचे दी गई है।

  • एजुकेशनल डॉक्यूमेंट 
  • ड्राइविंग लाइसेंस 
  • आधार कार्ड 
  • पासपोर्ट साइज फोटो 
  • पैन कार्ड 

ट्रेन ड्राइवर बनने के लिए स्किल्स क्या है? 

देखिए कोई भी जॉब अगर आप करना चाहते हैं, तो आपके लिए वहां पर कुछ स्किल का होना भी बेहद जरूरी हो जाता है, तो कौन-कौन सी स्किल आपके पास होनी जरूरी है, यह नीचे बताया गया है।

  • अच्छी फिजिकल हेल्थ होना। 
  • Eyesight ठीक होना। 
  • केयरफुल तरीके से काम करने की एबिलिटी। 
  • लंबे घंटे के लिए काम करने की क्षमता। 
  • टेक्नोलॉजिकल रेल एडवांस्ड पर up-to-date रहना। 
  • ट्रेन के इंजन को ऑपरेट तथा ट्रबलशूट करना। 
  • ट्रेन के सिस्टम को accurate तरीके से मॉनिटर करना।

ट्रेन ड्राइवर कैसे बनें? रेलवे ड्राइवर भर्ती 2024? (Train Driver Kaise Bane)

चलिए स्टेप बाय स्टेप चलते हैं कि, किस प्रकार से आप ट्रेन ड्राइवर बन सकते हैं।

1. हाई स्कूल करें पास और फिर आईटीआई या डिप्लोमा करें 

जैसे कि हमने आपको बताया, इसके लिए मिनिमम क्राइटेरिया हाई स्कूल, यानी दसवीं पास रखा गया है, तो आपको सबसे पहले मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं पास करना होगा। 

इसके अलावा यहां पर डिप्लोमा कोर्स भी अनिवार्य रखा गया है, तो आपको डिप्लोमा का कोर्स भी कार्ड होगा।

2. Entry Level Train Crew Position करें find

देखिए जब आप डिप्लोमा करते हैं, तो जरूरी नहीं है कि, आप डिप्लोमा कोर्स कर आसानी से ट्रेन ड्राइवर बन सकते हैं। ऐसे में इसके लिए आपको इंट्री लेवल पर train crew position फाइंड करता है। 

इससे आपको रूट, इंजन, सेफ्टी प्रोसेसर इत्यादि जैसी चीजों के बारे में पता लग पाएगा और उन्हें खुद के लिए आप familiarise कर पाएंगे।

3. ट्रेन ड्राइवर के लिए करें अब अप्लाई 

अब जब भी ट्राई ड्राइवर की वैकेंसी निकलती है, तो आपको उसे वैकेंसी के लिए अप्लाई करना है आप यह ऑनलाइन या ऑफलाइन तरीके से कर सकते हैं। समय-समय पर भारतीय रेलवे विभाग द्वारा भर्ती निकाली जाती है।

4. रिटन एग्जाम पास करने के बाद होगा मेडिकल टेस्ट 

अब इसके बाद आपको रिटन एग्जाम देना होता है। इसमें जनरल साइंस, जनरल नॉलेज, मैथमेटिक्स, करंट अफेयर्स और रिजनिंग से क्वेश्चन पूछे जाते हैं। 

डेढ़ घंटे का यह पेपर होता है जिसमें 120 प्रश्न आपसे पूछे जाएंगे और जब आप यह पास कर लेते हैं, तो आपका मेडिकल टेस्ट होता है। मेडिकल टेस्ट में आंखों का टेस्ट बहुत बारीकी से किया जाता है।

5. अब होगी training 

जब मेडिकल टेस्ट फिजिकल टेस्ट आप पास कर लेते हैं, तो उसके बाद आपकी ट्रेनिंग होती है और अगर training आप पूरी कर लेते हैं, तो उसके बाद ट्रेन ड्राइवर असिस्टेंट के रूप में आप सेलेक्ट कर लिए जाते हैं।

Train ड्राइवर को training में क्या सिखाया जाता है?

चलिए अब Train Driver Kaise Bane? जानने के बाद जानते हैं कि, अगर ट्रेन ड्राइवर की training होती है, तो उसे दौरान क्या-क्या किया जाता है। सबसे पहले तो वहां पर theoretical training होती है, उसके बाद प्रैक्टिकल ट्रेनिंग की जाती है। 

थियोरेटिकल ट्रेनिंग में रूल और रेगुलेशन सिखाए जाते हैं। इसके अलावा Train Driving Techniques वहां पर बताई जाती है, साथ ही communication और सिंगलिंग के अलावा लोकोमोटिव के management और repairing के बारे में वहां पर बताया जाता है। 

अब अगर प्रैक्टिकल ट्रेनिंग की बात करें, तो वहां पर सिम्युलेटर में लोकोमोटिव ऑपरेट करना बताया जाता है और इसके बाद ट्रैक्स में उन्हें लोकोमोटिव को ऑपरेट करने के बारे में बताया जाता है।

12 के बाद ट्रेन ड्राइवर कैसे बनें? 12वीं के बाद लोको पायलट कैसे बने?

अगर आप पता करना चाहते हैं कि, दसवीं या के बाद ट्रेन ड्राइवर कैसे बनें, तो इसके लिए आपको दसवीं पास कर फिर डिप्लोमा का कोर्स करना होगा और फिर आप इसके बाद train driver लिए अप्लाई कर सकते हैं।

ट्रेन ड्राइवर की सैलरी कितनी होती है? रेलवे ड्राइवर सैलरी 2024?

अगर ट्रेन ड्राइवर की सैलरी की बात करें,तो अलग-अलग फैक्टर पर यह डिपेंड करता है। ट्रेड ड्राइवर किस प्रकार की ट्रेन को drive कर रहा है और उसे कितने साल का एक्सपीरियंस है तथा किस लोकेशन पर वह काम कर रहा है, यह सारे फैक्टर इसमें शामिल हैं। 

 इन फैक्टर को ध्यान में रखकर ट्रेन ड्राइवर की सैलरी फिक्स की जाती है और इसकी स्टार्टिंग सैलेरी की बात करें, तो यह ₹30000 से शुरू होती है।

क्या ट्रेड ड्राइवर बनना हार्ड है?

जी हां यह हार्ड है लेकिन ये बनना नामुमकिन भी नहीं है। Hard इसीलिए क्योंकि ढेर सारा वर्क और dedication आपको इसके लिए करना होता है। 

यहां पर यह भी बहुत जरूरी होता है कि, आपकी आंखें सही हो और अंडर प्रेशर में भी आप काम कर पाए। 

हालांकि अगर आपकी अगर ड्राइविंग स्किल बहुत है, लंबे समय के लिए आप घर से बाहर रह सकते हैं, अलग अलग locations में घूमना आपको अच्छा लगता है, तो आपके लिए यह आसान भी हो सकता है।

Also Read-

> CID Officer Kaise Bane 

> अपने शहर में प्राइवेट नौकरी कैसे ढूंढे 

> दिल्ली में नौकरी कैसे खोजें

> बैंगलोर में नौकरी कैसे पाएं

FAQ: ट्रेन ड्राइवर कैसे बनें से ज्यादातर पूछे जाने वाले सवाल

Train driver बनने के लिए कौन सी पढ़ाई करनी पड़ती है?

ट्रेन ड्राइवर अगर आप बनना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको दसवीं पास पहले करनी होती है। उसके बाद आपको आईटीआई या डिप्लोमा का कोर्स करना पड़ता है।

ट्रेन ड्राइवर के लिए उम्र सीमा क्या रखी गई है?

इसके लिए उम्र सीमा की बात करें, तो यह न्यूनतम 18 वर्ष रखी गई है और अधिकतम 30 वर्ष रखी गई है।

Train ड्राइवर बनने के लिए सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है?

आप इसके लिए मैकेनिक्स, इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटोमोबाइल इलेक्ट्रिकल इत्यादि कोर्स में डिप्लोमा कर सकते हैं।

सलाह

इस आर्टिकल में हमने आपको ट्रेन ड्राइवर कैसे बनें, के बारे में जानकारी दी है। आप भी रेलगाड़ी का ड्राइवर बनने के लिए इस आर्टिकल की जरूरत ले सकते है और अपने दोस्तों को भी इस आर्टिकल को आप जरूर शेयर करें।

उम्मीद करते हैं कि, आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, तो इसी प्रकार की टिप्स और ट्रिक के लिए हमारे साथ बने रहे।